नीमच - पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी महोदय जावद निकीतासिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 01 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम व एक ग्रे रंग की इक्को कार नम्बर RJ 51 CA 8784 व पिता पुत्र सहीत 02 आरोपीयो को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 20.04.2025 को रात्रि में पुलिस थाना रतनगढ पर मुखबीर द्वारा इक्को कार से अवैध मादक पदार्थ अफिम तस्करी हेतु लेकर जाने की सूचना प्राप्त होने पर नीमच सिंगोली रोड़ रतनगढ़ घाट के ऊपर पर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए एक ग्रे रंग की इक्को कार नम्बर RJ 51 CA 8784 के चालक आरोपी राजेश उर्फ राजु पिता शंकरलाल जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोटड़ी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं शंकरलाल पिता नारायणलाल जाट उम्र 50 साल निवासी ग्राम कोटड़ी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
*जप्त मश्रुका :-
(01) 01 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, कीमति 1,50,000/- रुपये
(02) एक ग्रे रंग की इक्को कार नम्बर RJ 51 CA 8784 कीमति 6,00,000/- रुपये ।
(3) एक वीवो कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाईल मय सीम के कीमति 10,000/- रूपये
( कुल कीमती मश्रुका 7,60,000/- रूपये )
गिरफ्तार आरोपी :-
(01) राजेश जाट उर्फ राजु पिता शंकरलाल जाट उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोटड़ी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान
(02) शंकरलाल जाट पिता नारायणलाल जाट उम्र 50 साल निवासी ग्राम कोटड़ी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा राजस्थान
सराहनीय कार्य :- उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक वीरेन्द्र झा तथा उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।