KHABAR: - जिला दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र में रिक्‍त पदों की पूर्ति के लिए प्राप्‍त आवेदनों की मेरिट सूची जारी दावे आपत्तियां आमंत्रित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 21, 2025, 3:04 pm Technology

नीमच - उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच द्वारा जिला दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र नीमच में रिक्‍त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिला स्‍तरीय समिति द्वारा पात्र आवेदनों का परीक्षण कर पदवार मेरिट सूची प्रस्‍तुत की गई हैं। यह मेरिट सूची एन.आई.सी.नीमच की वेबसाईट एवं कलेक्‍टर कार्यालय नीमच, जिला पंचायत कार्यालय नीमच, सामाजिक न्‍याय कार्यालय नीमच के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई हैं। इस मेरिट सूची के संबंध में किसी अभ्‍यर्थी को यदि कोई आपत्ति हो, तो वह अपनी लिखित आपत्ति मय शासन निर्देशो की प्रति, प्रमाण दस्‍तावेजों के साथ 29 अप्रेल 2025 को शाम 5 बजे तक जिला कार्यालय सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला पंचायत कार्यालय परिसर नीमच में कक्ष क्रमांक 19 में सीलबंद लिफाफे में प्रस्‍तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद कोई भी आपत्ति स्‍वीकार नहीं की जावेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });