उठावना:- दिलीप राव शिंदे का निधन, उठावना आज

MP 44 NEWS April 21, 2025, 3:10 pm Technology

नीमच । स्व. रतन राव शिंदे के पुत्र तथा पत्रकार विकास राव शिंदे के पिता जी दिलीप राव शिंदे का निधन रविवार को दोपहर में 52 वर्ष की अल्प आयु में शहर के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया,वे विगत 02 दिन से अस्वस्थ थे, वे बाबूराव,राजकुमार राव,बलवंत राव के अनुज भ्राता एवं हेमंत राव, पंकज राव,मनीष राव,दीपक राव,विकास राव,दिनेश राव,आशीष राव,पवन राव(पत्रकार) के काका जी तथा लखन राव के ताऊजी एवं तवीश राव शिंदे के दादाजी थे, जिनका उठावना आज मंगलवार शाम 5.30 बजे एलआईसी चौराहा पर स्थित क्षत्रिय मराठा समाज मंदिर पर मौजूद हॉल में आयोजित किया जाएगा,

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });