जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई, वह कायराना हरकत है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। कोई शब्द नहीं है, इतना घिनौना और काम किया है। लाशों का जवाब लाशों से होगा, देर है अंधेर नहीं है। बहुत जल्द निर्णय होगा, बहुत सारे निर्णय मोदी जी ने ले लिए है।
यह बात रतलाम आए प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को कही। बता दें कि, डिप्टी सीएम मित्र निवास रोड स्थित रांगोली सभागृह में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान संगोष्ठी में शामिल होने आए थे। पहलगाम की घटना के बाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने किसी प्रकार से स्वागत सत्कार नहीं कराया। उन्होंने बाबा साहेब की इतिहास के बारे में उपस्थितजनों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में मौजूद अंबेडकर संगठन से जुड़े पदाधिकारी।
ईंट का जवाब पत्थर से होगा
उन्होंने कहा- कपड़े उतारकर धर्म के आधार पर चुन-चुन कर हिंदू की हत्या कर दी है। ईंट का जवाब पत्थर से होगा, ऐसी कार्रवाई होगी कि सात जन्म तक इनकी पुश्तें कभी आंखें उठाकर नहीं देख पाएगी। जनता को इस बात की आशा है। देश के प्रधानमंत्री उसी दिशा में आगे बढ़ रहे है, जितने लोगों की हत्या हुई है उनका बदला वैसे ही लिया जाएगा।
कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
डिप्टी सीएम ने कहा कि हम सब देश के लोग उनके साथ कंधे से कंधे से मिलाकर खड़े है। जो निर्णय राष्ट्र हित के लिए होगा, हम सब भारत के स्वाभिमान व गौरव के लिए खड़े है। हमें भी आहूति देना पड़ा तो हम भी इसके लिए तैयार है। जनता करारा जवाब चाहती है। हम सबको भरोसा है। बहुत जल्द उसका निर्णय होगा। इस दौरान इंदौर के पूर्व विधायक गोपी कृष्ण मोघे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
