नीमच में ग्वालियर चंबल अंचल के परिवार का मिलन समारोह आयोजित हुआ रविवार को होटल श्रेष्ठा पैराडाइज रिसॉर्ट में ग्वालियर चंबल परिवार का पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया, इस समारोह में नीमच मै कार्यरत ग्वालियर चंबल के लोगों ने भाग लिया,इसमें इंडियन आइडल गायक वहीद नहीम ने ग्वालियर चंबल के लिए तेरी मीठी मै मिल जावा गुल बनके मै खिल जावा पर प्रस्तुति दी , इस कार्यक्रम में विभिन्न लोगों ने अपना परिचय दिया,एवं सभी को माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया,चेयर रेस का आयोजन भी किया जा इसकी विजेता श्रीमती दीपशिखा जी रही ,इसमें सभी के परिवार वालो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, मंच संचालन डॉ निशांत गुप्ता के द्वारा किया गया , 100 से अधिक सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया, इसमें मुख्य रूप से राधामोहन शर्मा ,सचिन शर्मा ,हरिओम धाकड़ , गौरव राजपूत ,भानु प्रताप राठौर ,धर्मेंद्र गौड़ , शिव रघुवंशी , उमेश यादव, संजीव परिहार , सुनील माहौर , विनोद त्रिपाठी , डॉ निशांत गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे
