KHABAR: दो दिन की चुनावी ट्रेनिंग पर जाएंगी मंदसौर-रीवा कलेक्टर, मुख्य चुनाव आयुक्त ने मप्र के 27 जिलों के बीएलओ और एआरओ को भी बुलाया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 10, 2025, 6:21 pm Technology

भोपाल - केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रदेश की दो महिला कलेक्टरों को ट्रेनिंग देने बुलाया है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग के साथ ही दस जिलों के ईआरओ व 115 बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग ने ट्रेनिंग के लिए बुलाया है। जिन जिलों के ईआरओ (इलेक्शन रिटर्निंग आफिसर) को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है, उनमें सतना, रीवा, उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, राजगढ़, खंडवा, धार और रतलाम के ईआरओ शामिल हैं। कुल 27 जिलों की हर विधानसभा से एक बीएलओ को बुलाया गया है। ये 23 और 24 जून को दो दिन का प्रशिक्षण लेंगे। इन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी संबोधित करेंगे। इन जिलों के बीएलओ जाएंगे ट्रेनिंग लेने चुनाव आयोग के निर्देश पर जिन जिलों के बीएलओ को दिल्ली में होने वाली ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना है उसमें सतना से सात, रीवा से आठ, सीधी से चार, सिंगरौली से तीन, शहडोल से तीन, अनूपपुर से तीन, उमरिया के दो, कटनी से चार, जबलपुर से आठ, डिंडोरी से दो, मंडला से तीन, बालाघाट से तीन, सिवनी से चार, नरसिंहपुर से चार, छिंदवाड़ा से सात, राजगढ़ से पांच, आगर मालवा से दो, खंडवा से चार, बुरहानपुर से दो, खरगोन से छह, बड़वानी से चार, अलीराजपुर से दो, झाबुआ से तीन, धार से सात, रतलाम से पांच, मंदसौर से चार, नीमच से तीन बीएलओ ट्रेनिंग के लिए भेजे जाएंगे। इसके पूर्व 130 बीएलओ को बुला चुका है चुनाव आयोग इसके पूर्व 12 दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चार राज्यों के 373 बूथ लेवल अफसरों को ट्रेनिंग के लिए दिल्ली बुलाया था। इसमें एमपी के 130 बीएलओ शामिल थे। नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में यह ट्रेनिंग हुई थी और इस बार भी यहीं पर ट्रेनिंग दी जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });