KHABAR: चित्तौड़गढ़ टीम ने भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन से पकड़ा डोडा-चूरा, पंजाब के एक तस्कर को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 21, 2025, 3:34 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ की जीआरपी और आरपीएफ टीम ने भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार कर 11 किलो 400 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया। एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। जब्त किए गए डोडाचूरा की बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक लाख 71 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी को चित्तौड़गढ़ थाने में रखा गया है। यह कार्रवाई चित्तौड़गढ़ जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल के नेतृत्व में की गई। उनकी टीम रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इस दौरान भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मिलकर संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रही थी। संदिग्ध हरकत देखकर रोका तभी मंडपिया की ओर से बिजली विभाग के दफ्तर की दीवार के पास दो व्यक्ति बैग लेकर आते हुए दिखाई दिए। दोनों की हरकतें संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की। जब उनके बैगों की तलाशी ली गई तो उनमें से भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद हुआ। दोनों बैगों से कुल 11 किलो 400 ग्राम डोडाचूरा निकला। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर माल को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान पंजाब निवासी नूर प्रतापिन्द्र (25 साल) पुत्र रूपिन्द्र सिंह के रूप में की है। आरोपी के साथ एक नाबालिग लड़का भी था, जिसे डिटेन किया गया है। दोनों को आगे की पूछताछ के लिए चित्तौड़गढ़ जीआरपी थाने लाया गया। नशे के खिलाफ चल रहा अभियान इस कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट भीलवाड़ा की प्रभारी रेखा बाई, जीआरपी चित्तौड़गढ़ के एएसआई धुलजी तिरगर, जीआरपी चौकी भीलवाड़ा के खलील अहमद, आरपीएफ पोस्ट के धर्मराज वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल लेखराज और कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि नशे के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में इस तरह की और कार्रवाई की जाएगी। जीआरपी और आरपीएफ की यह संयुक्त कार्रवाई रेलवे क्षेत्र को नशे से मुक्त रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। नाबालिग के संबंध में बाल संरक्षण अधिनियम के तहत प्रक्रिया अपनाई जाएगी और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });