नीमच MP44NEWS - ग्राम पंचायत आलोरी गरवाड़ा के गांव गरवाड़ा में प्रशासनिक लापरवाही और अधूरे पड़े निर्माण कार्य ने एक बार फिर एक बड़े हादसे को न्योता दे दिया। पिछले 8 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है, जहां अधूरे काम के लिए खोदे गए गड्ढे में एक पूरी मोटरसाइकिल समा गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने ग्रामीणों के गुस्से और भय को और बढ़ा दिया है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे खोदा गया गड्ढा कितना खतरनाक है और उसमें एक पूरी मोटरसाइकिल गिरी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में फरवरी माह से विकास कार्य रुका पड़ा है,
लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे सुरक्षित करने या पूरा करने की कोई जहमत नहीं उठाई है।ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बोले- "कोई सुनने वाला नहीं"परेशान ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार सरपंच और सचिव से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एक स्थानीय निवासी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, "यह प्रशासन का कैसा रवैया है? वे सो रहे हैं और यहाँ लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। आज मोटरसाइकिल गिरी है, कल अगर कोई बच्चा या व्यक्ति इसमें गिरकर मर गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
क्या प्रशासन किसी की मौत का इंतजार कर रहा है?"ग्रामीणों के अनुसार, यह गड्ढा इतना गहरा है कि इसमें कोई भी इंसान आसानी से समा सकता है, जिससे उसकी जान भी जा सकती है। फरवरी से बंद पड़े काम और अधिकारियों की इस घोर लापरवाही के चलते लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और वे किसी बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।