नीमच MP44NEWS-सचिव म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2025(पूर्वार्द्ध) हेतु निर्वाचन कार्यक्रम (समय-अनुसूची) की घोषणा होने के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले में ग्राम पंचायत बोरदियाकलां, टामोटी एवं लसुडिया ईस्तमुरार में वार्ड क्रमांक क्रमश: सात, बीस, व एक में वार्ड पंच के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु चंद्रा द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत वार्ड के निर्वाचन क्षेत्र में समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए है। संबंधितों को अपने शस्त्र पुलिस थाने में जमा कराने के लिए आदेशित किया गया है। संबंधित ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। MP44NEWS