नीमच - मध्यप्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय नीमच के विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल ने बुधवार को राजस्थान के निम्बाहेड़ा स्थित एल के सिंघानिया पब्लिक स्कूल प्रबंधन के तत्वावधान में आयोजित नेत्र रोग परीक्षण एवं रोग निदान शिविर में 600 विद्यार्थियों एवं स्टाफ़कर्मियों का नेत्र परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उपचार तथा नेत्र रोगों से बचाव के उपायों से अवगत कराया ।
नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय परिसर में स्कूल के विद्यार्थियों की आँखों के परीक्षण के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया था । गोमाबाई नेत्रालय नीमच के विशेषज्ञ चिकित्सकों और सहायकों के दल ने अत्याधुनिक जांच उपकरणों के साथ 574 विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार के 26 स्टाफ सदस्यों के नेत्रों की सघन जाँच की गई ।
नेत्र परीक्षण के परिणामों अनुसार 31 विद्यार्थियों को आँखों की अन्य जांच तथा बेहतर उपचार के लिए रैफर किया गया । जाँच के बाद 47 विद्यार्थियों को चश्मे के नम्बर प्रदान किये गए । शिविर के दौरान नेत्र रोगों से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई ।
** आई इंजरी प्रिवेंशन मन्थ के तहत आंखों बचाव की जानकारी दी --
शिविर के दौरान इसके आई इंजरी प्रिवेंशन मंथ के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार से चोंट की आशंकाओं के मद्देनजर आंखों के बचाव,आंखों की समुचित देखभाल के बारे में वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी विस्तार पूर्वक सार्थक जानकारियां प्रदान की गईं और बच्चों को जागरूक किया गया ।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों की सुविधाओं तथा नेत्र परीक्षण प्रक्रिया के लिए समुचित सराहनीय प्रबन्ध किये गए थे । विद्यालय के स्टॉफ सदस्यों ने शिविर के सफलतापूर्वक संचालत में पूर्ण सहयोग प्रदान किया और गोमाबाई नेत्रालय प्रदत्त सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।