KHABAR: हिमाचल प्रदेश की बीस हजार फीट ऊंची चोटी पर पहुंच प्रवीण जैसवार ने किया समाज का नाम रोशन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 2, 2025, 4:49 pm Technology

हिमाचल प्रदेश की बीस हजार फीट की ऊंची चोटी पर पहुंच कर सुनिल कुमार जैसवार ने जो अद्भुत कारनामा कर उपलब्धि प्राप्त की है उसके लिए पूरा समाज ओर देश आपकी मेहनत समर्पण और साहस को सलाम करते हुए आपके द्वारा हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के बीस हजार फीट ऊंचाई वाले मांउट यूनान जेसे पर्वत के कठिन पड़ाव की चढ़ाई पार करना आपके लिए ही नहीं बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है आपकी विजय और आपके द्वण संकल्प और अदम्य साहस और भावना एक लक्ष्य सिद्धि का प्रमाण है आपने इस अभेध लक्ष्य को भेदकर यह साबित कर दिया है कि अगर हममें कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल हमारे रास्ते का रोडा़ नहीं बन सकती आपकी इस सफलता पर समाज ओर देश को बहुत खुशी ही नहीं बल्कि बहुत नाज और गर्व भी है और हम सभी समाजगण देशवासी कामना करते हैं कि आप भविष्य में आगे भी इसी तरह नित नई ऊंचाइयों को छूते रहे हैं आपकी सफलता के लिए आपको और आपके परिवार को बधाई शुभकामनाएं,,जगदीश सूर्यवंशी पूर्व समाज अध्यक्ष,,समाजसेवी(रतलाम)

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });