KHABAR: नीमच जिले के सीमावर्ती इलाके में पानी ही पानी, सिंगोली के सड़क मार्ग बंद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 2, 2025, 1:57 pm Technology

सिंगोली क्षेत्र में नदी नाले उफान पर, रतनगढ़ में बस्तियों में पानी भरा, कोटा समेत आसपास के गांवों से सड़क संपर्क टूटा नीमच - बीती रात में हुई जोरदार बारिश से नीमच जिले का सीमावर्ती इलाका पानी से लबरेज हो गया है। मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गए, नदी नालों और तालाबों में पानी ओवरफ्लो होने लगा है। रतनगढ़ में कई घरों में पानी भर गया। बीती रात लगातार तेज बारिश हुई। भारी बारिश के कारण ताल की पुलिया ओवरफ्लो हो गई, ऐसे में दिनभर यह मार्ग अवरुद्ध रहा। सिंगोली से पटियाल का मार्ग भी बंद हो गया। कोटा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। कुछ नदी नालों के उफनने के कारण कई वाहन घंटों फंसे रहे। इधर रतनगढ़ में नालियों के अधूरे निर्माण के कारण जनता की परेशानी बढ़ गई। बारिश का पानी निचली बस्तियों के घरों में भर गया। नागरिकों को जल भराव के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलियाओं पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। लोगों सुरक्षित अपने घरों में रहने को कहा जा रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });