*KHABAR : बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप शुरू, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS September 17, 2025, 12:37 pm Technology

नई दिल्ली/ सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहित करने हेतु अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को स्नातक या डिप्लोमा पाठ्यक्रम की संपूर्ण अवधि में प्रति वर्ष 30,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। छात्राएँ इस राशि का उपयोग ट्यूशन फीस व अन्य शैक्षणिक खर्चों में कर सकेंगी। जिन छात्राओं को पिछले वर्ष यह स्कॉलरशिप मिली थी, वे भी अपना रेन्यूअल आवेदन वेबसाईट पर जाकर करा ले। यह स्कॉलरशिप उन बालिकाओं के लिए उपलब्ध है जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं नियमित रूप से सरकारी विद्यालय से उत्तीर्ण की है और सत्र 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष में नामांकित हैं।आवेदन प्रक्रिया 10 सितम्बर से शुरू हुई है और इसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 है। आवेदन ऑनलाइन फाउंडेशन की वेबसाइट www.azimpremjifoundation.org पर किया जा सकता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });