नीमच - अखिल भारतीय वाल्मीकी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व म,प्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया (केबिनेट मंत्री दर्जा ) नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल से वाल्मीकी महासभा नीमच जिले के जिला प्रचार मंत्री शैलेन्द्र घेघट ने मुलाकात कर नीमच जिले मे वाल्मीकि महासभा संगठन की गतिविधियो की जानकारी से अवगत कराते हुए नीमच जिले के सफाईकर्मचारीयो के महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की जिसको संज्ञान में लेते हुए मंत्री ज़ी ने बहुत जल्द नीमच जिले का दौरा कर जिले के समस्त सफाई कर्मचारीयो से मिल उनकी सभी मूलभूत सुविधाओं का निदान कराने पर चर्चा करी !