नीमच। हिंदी दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ़ नीमच डायमंड द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या एवं इनरव्हील क्लब की पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। क्लब एडिटर शिवांगी जैन ने बताया प्रतियोगिता में अनेक छात्राओं ने भाग लेकर हिंदी हमारी मातृभाषा विषय पर अपने विचार निबन्ध लिखकर प्रस्तुत किए। छात्राओं ने अपनी लेखनी के माध्यम से हिंदी के महत्व, उसकी समृद्ध विरासत और राष्ट्र की एकता में उसके योगदान को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का चयन किया। व उन्हें प्रथम,द्वितीय,तृतीय के आधार पर क्लब द्वारा विजेता छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने कहा कि हिंदी भाषा केवल संवाद का माध्यम ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है। विद्यार्थियों में मातृभाषा के प्रति प्रेम और गर्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन आगे भी निरंतर किए जाएंगे। उक्त आयोजन में क्लब सचिव पायल गुर्जर कोषाध्यक्ष दिव्या जैन आई.पी.पी.पूजा खण्डेलवाल उपाध्यक्ष रिंकी तापड़िया,पलक खण्डेलवाल ,दीपिका खण्डेलवाल,रिंकू प्रजापति,प्रियंका नागदा,जयंती एनिया सहित बड़ी संख्या में क्लब की सदस्याएं उपस्थित रहीं।