कलेक्टर जिला नीमच हिमांशु चंद्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों से बालक विजय (परिवर्तित नाम) को अपना नया परिवार मिल गया है । जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि नीमच अंकिता पंड्या द्वारा बताया गया कि बालक विजय (परिवर्तित नाम) को कोई अज्ञात महिला शासकीय अस्पताल नीमच में जन्म के तुरंत बाद छोड़ गई थी ; अस्पताल प्रबंधन ने बहुत प्रयास किया कि महिला या बच्चे के परिवार के बारे में पता करने का परंतु कोई जानकारी नहीं मिली। बाल कल्याण समिति के आदेश उपरांत बच्चे विजय को शिशु गृह नीमच में रखा गया। बच्चे के परिवार के बारे में और तलाश की गई परंतु कोई जानकारी नहीं मिली। बालक विजय (परिवर्तित नाम) को उसकी माता द्वारा त्याग दिया गया था। बालक के परिवार के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर बालक को विहित प्रक्रिया अपनाकर लीगल फ्री करवाया जाकर CARA पोर्टल पर दर्ज करवाया गया। बालक विजय शिशु गृह नीमच में पिछले 10 माह से आश्रयरत था। ग्वालियर के वर्मा दंपति(परिवर्तित नाम) CARA पोर्टल पर बच्चे को गोद लेने हेतु रजिस्टर कर पिछले 05 वर्ष से प्रतीक्षारत थे ; विहित प्रक्रिया के पालन पश्चात बालक विजय (परिवर्तित नाम) को ग्वालियर के दंपति को गोद दिया गया। दंपति के विवाह के बाद मेडिकल समस्या के कारण संतान नहीं होने पर दंपति को विचार आया कि बच्चा गोद लेकर स्वयं के परिवार को पूर्ण कर किसी मासूम का भविष्य भी सुरक्षित किया जाएं। 06 वर्ष पूर्व दंपति द्वारा बालिका को गोद लिया गया था तथा अपनी बिटिया विजया (परिवर्तित नाम) हेतु भाई के रूप में बालक विजय (परिवर्तित नाम ) को गोद लिया गया। वर्मा दंपति द्वारा CARA तथा जिला प्रशासन नीमच का धन्यवाद ज्ञापित किया गया की उनका परिवार पूर्ण करने में सभी ने बहुत सहयोग किया। बालक विजय (परिवर्तित नाम) को गोद दिए जाने की विहित प्रक्रिया के समय शिशु गृह संचालिका ऊषा गुप्ता,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.योगेंद्र धाकड़ एवं शिशु गृह से शुभम राजोरा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। सभी उपस्थितजन द्वारा दंपति को ढेर सारी बधाइयां दी गई तथा बालक विजय के सुखमय भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।