*KHABAR : आरहा शताबादी वर्ष है स्वयंसेवको के मन में हर्ष है, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS September 16, 2025, 3:48 pm Technology

2 अक्तुम्बेर बुधवार संघ स्थापना दिवस विजया दशमी पर्व पर भव्य ऐतिहासिक पथ संचलन की तैयारी में हर घर से एक सदस्य का संकल्प लेकर स्वयंसेवक नीमच नगर के 18 बस्तियों में हर गली हर मोहल्ले हर एक घर से एक स्वयंसेवक को पथ संचलन मैं सम्मिलित होने का निमंत्रण दे रहे हैं, विनम्र आग्रह कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 विजयादशमी के दिन हुई थी इस वर्ष 2025 को संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं इसी शताब्दी वर्ष में दशहरे के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना भव्य पथ संचलन निकालने की तैयारी कर रहा है जिसमें नीमच नगर के प्रत्येक घर से एक स्वयंसेवक को गणवेश वितरित की जा रही है जो कि श शुल्क हैं,और पथ संचलन में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है अनुमानित है इस संचलन में स्वयंसेवकों की संख्या 10000 तक होगी। जिसकी तैयारी दो माह पूर्व से चल रही है जिसमें नगर की हर कॉलोनी में अभ्यास संचलन निकल रहा है सभी स्वयंसेवकों के मन में उत्साह की लहर झलक रही है। किशोर से लेकर प्रोढअवस्था तक के स्वयंसेवक होंगे शामिल इस संचलन में सभी उम्र के स्वयंसेवक शामिल होंगे जिसमें जो स्वयंसेवको से संचलन में पैदल नहीं चला जाएगा उनके लिए अलग से व्यवस्था देखने की जायगी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });