*KHABAR : नीमच। एक किसान ने नीलगाय के दो नवजात बछड़ों (बच्चों) को कुत्तों के हमले से बचाया है। उन्हें सकुशल रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा है, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS September 15, 2025, 7:42 pm Technology

नीमच-सिंगोली रोड़ स्थित ग्राम नवलपुरा के किसान शिवदयाल नागदा ने बताया कि रविवार शाम को वे खेत पर थे। इसी दौरान खेत में ही उनकी नज़र नीलगाय (रोजड़ा) के दो नवजात बछड़ों पर पड़ी। वे कुछ देर पहले ही जन्में थे। नीलगाय जन्म देने के बाद शायद उन्हें छोड़कर चली गई थी। इस दौरान कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला किया लेकिन किसान शिवदयाल नागदा ने बछड़ों को रेस्क्यू कर बचा लिया। इसके बाद ज्यादा अंधेरा और समय अधिक होने पर वे उनके भाई विजय नागदा के सहयोग से बछड़ों को घर ले आए। सूचना पर वन विभाग के बीट अधिकारी डिप्टी रेंजर आरके प्रजापति नवलपुरा स्थित किसान के घर पंहुचे और नीलगाय के नवजात बच्चों को अपने संरक्षण में लिया। रेस्क्यू सहायता के दौरान कैलाश नागदा, दिनेश नागदा, अक्षय नागदा, आरके पंडित, विशाल नागदा और पिंटू नागदा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });