आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 'अभियंता दिवस समारोह 2025' का शुभारंभ कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं व संविदाकारों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। साथ ही लोक निर्माण सर्वेक्षण ऐप, न्यूज लेटर एवं लोक परियोजना प्रबंधन प्रणाली का लोकार्पण भी किया। अभियंताओं को अनुसंधान कार्यों में सहयोग प्रदान करने तथा उन्हें निरंतर एवं व्यवस्थित प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु मध्यप्रदेश में 'रिसर्च एवं ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट' की स्थापना की जाएगी।