नीमच | जिला कलेक्टर के निर्देशन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़ और उनकी टीम ने मोटरयान अधिनियम के तहत सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज यात्री और स्कूली बसों सहित अन्य वाहनों की सघन जांच की।
परिवहन अधिकारी गामड़ ने बताया कि, सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई और उन्हें समझाइश भी दी गई। कार्रवाई के तहत, दो यात्री बसें, दो स्कूल बसें और तीन ऑटो रिक्शा को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त, अन्य वाहनों से चालान के रूप में ₹25,000 का शमन शुल्क भी वसूला गया।
यात्रियों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की चालानी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।