नीमच | भावांतर योजना तहत सोयाबीन विक्रय के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के लिये मनासा में शनिवार को मानस विधायक अनिरूद्व माधव मारू के नेतृत्व में टेक्टर एवं बाईक वाहन रैली निकाली गई । यह रैली कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हो कर कारगील चोराहा, बस स्टेंड, रामपुरा नाका ,मंदसौर नाका होते हुए वापस कारगील चौराहे पर समापन हुआ। रैली के समापन पर विधायक ने किसानो को मिठाई खिलाकर भावांतर योजना का शुभारंभ किया । रैली में एसडीएम किरण आंजना सहित राजस्व, कृषि एवं मंडी समिति के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जिले के जावद विकासखण्ड में योजना के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के लिए ट्रैक्टर एवं बाइक रैली मंडी प्रांगण जावद से प्रारंभ होकर बस स्टेंड, अठाना दरवाजा, लक्ष्मीनाथ चौक, धान मंडी रामपुरा दरवाजा होते हुए मंडी प्रांगण आकर रैली का समापन हुआ।में रेली में श्याम काबरा नपा अध्यक्ष सोहन माली , नपा उपाध्यक्ष सूचित सोनी , सचिन गोखरू सहित राजस्व, कृषि एवं मंडी समिति के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।