*KHABAR : कृषि उपज मंडी समिति मनासा में SDM किरण अंजना एवं विधायक अनिरुद्ध माधव ने ली बैठक, पढ़े MP44 NEWS की खबर *

MP 44 NEWS October 4, 2025, 8:35 pm Technology

कृषि उपज मंडी समिति मनासा में आज माननीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा एवं भारसाधक अधिकारी किरण अंजना एवं सचिव कमलेश जी मीणा द्वारा किसानो एवं व्यापारी संघ, तुलावटी संघ हमाल संघ एवं जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारीयों की बैठक ली जाकर सोयाबीन भावंतर योजना की जानकारी सभी को दी गई तथा सभी को प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को इस योजना का लाभ किसानों को किस प्रकार दिया जा रहा है यह बताया गया इसके पश्चात माननीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू साहब के नेतृत्व में भावांतर योजना के प्रचार प्रसार हेतु एक रैली निकाली गई जो कृषि उपज मंडी समिति मनासा से प्रारंभ होकर रामपुर नाके से होकर कारगिल चौराहे पर समाप्त हुई

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });