*KHABAR : औषधि निरीक्षक ने नीमच में मेडिकल दुकानों का किया निरीक्षण, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 7, 2025, 2:19 pm Technology

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं उपसंचालक औषधि प्रशासन नीमच डॉ आर के खद्योत के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक नीमच शोभित तिवारी ने सोमवार 6 अक्टूबर.2025 को नीमच में औषधि विक्रय संस्थानों पर Coldrif सिरप के स्टॉक की उपलब्धता की जाँच की । औषधि निरीक्षक नीमच द्वारा सुनील मेडिकल एजेंसी, नीमच विहान ड्रग हाउस, नीमच ,जिन कुशल इंटरप्राइजेज, नीमच पारस मेडिकल एजेंसी, नीमच , राम मेडिकल एजेंसी, नीमच , गायत्री मेडिकल स्टोर, नीमच एवं पाटीदार केमिस्ट, नीमच का निरीक्षण कर जांच की गई। ड्रग इंस्पेक्टर तिवारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान उक्त किसी भी फर्म में मेसर्स Sresan Pharmaceuticals द्वारा निर्मित Coldrif Syrup (वैच नं. SR-13) का स्टॉक नहीं पाया गया | संबंधित फर्म के संचालकों ने उन्हें अवगत कराया कि उनके द्वारा Coldrif Syrup सहित मेसर्स Sresan Pharmaceuticals के किसी भी प्रोडक्ट का क्रय-विक्रय एवं संधारण नहीं किया गया है। इसके साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा गुणवत्ता परीक्षण हेतु बच्चों के लिए उपयोग होने वाले cough सिरप सहित कुल 5 सिरप के नमूने लिए गए है ।जिन्हें परीक्षण के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। प्रयोगशाला से जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी । कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला नीमच द्वारा सभी औषधिं विक्रेताओं को मेसर्स Sresan Pharmaceuticals द्वारा निर्मित किसी भी औषधि को विक्रय ना करने के स्पष्ट निर्देश दिए गये है। दवाई दुकानों के निरीक्षण की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });