*KHABAR : टंट़्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ पाकर खुश है भरत, नारियल प्रसाद का व्‍यवसाय कर, बढाई आमदनी, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 30, 2025, 6:16 pm Technology

नीमच | टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत 80 हजार रूपये का ऋण प्राप्‍त कर, नारियल प्रसाद का व्‍यवसाय कर, सावन निवासी भरत पिता कंवरलाल को हर माह 10 हजार रूपये आमदनी हो रही है। भरत को जब टंट्यामामा आर्थिक कल्‍याण योजना के बारे में पता चला, तो उसने जिला जनजातिय कार्य विभाग कार्यालय नीमच से सम्‍पर्क कर, उक्‍त योजना के तहत ऋण आवेदन किया। भरत को 28 अगस्‍त 2023 को यूको बैंक सावन शाखा से टंट्यामामा आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत 70 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने नारियल प्रसाद दुकान की सामग्री क्रय कर, दुकान प्रारम्‍भ की। अब भरत को प्रतिमाह 10 हजार रूपये की आमदनी हो रही हैं। वह अपने परिवार का भरण पोषण भी अच्‍छे से कर रहा है। भरत इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्‍यवाद दे रहा हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });