*KHABAR : वीरेन्द्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में नवागत छात्रों ने ली कैडेवरिक शपथ, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 30, 2025, 6:22 pm Technology

नीमच। वीरेन्द्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नीमच में आज नवप्रवेशित एमबीबीएस बैच के विद्यार्थियों को कैडैवरिक ओथ (Cadaveric Oath) दिलाई गई। यह विशेष आयोजन एनाटॉमी विभाग द्वारा बड़ी गरिमा और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. फातिमा भोपालवाला अली ने विद्यार्थियों को यह शपथ दिलाई कि वे मानव शरीर का अध्ययन पूर्ण सम्मान, करुणा और समर्पण भाव से करेंगे तथा चिकित्सा के पवित्र पेशे में सदैव नैतिकता और मानवता को सर्वोपरि रखेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के डीन डॉ. आदित्य बेराड ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन के इस नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि कैडैवर प्रत्येक चिकित्सक का प्रथम गुरु होता है, जिसका सम्मान करना प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य है। इस अवसर पर फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आदेश पाटीदार, फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. तारा, तथा मेडिकल कॉलेज के डॉ. मृदुल त्रिपाठी, डॉ. 'ईति मंत्री" डॉ. पुनीत और डॉ. स्वानिल सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने मानव देह के प्रति कृतज्ञता और आदर प्रकट करते हुए यह संकल्प लिया कि वे चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा, संवेदना और सत्यनिष्ठा का पालन करेंगे एवं देहदानियोंके परिवार के प्रति भी उन्होंने अपना धन्यवाद अर्पण किया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });