*KHABAR : नीमच पुलिस राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित "एकता दौड़-रन फ़ॉर यूनिटी", पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS October 31, 2025, 6:02 pm Technology

नीमच | महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150 में जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा एवं जन समुदाय की सहभागिता हेतु नीमच जिला मुख्यालय पर एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया। नीमच जिला मुख्यालय अंतर्गत पुलिस कण्ट्रोल रूम नीमच पर आयोजित कार्यक्रम मेँ विभिन्न संस्थाओं से छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, युवा, पुलिसकर्मी, नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति सम्मिलित सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ "रन फॉर यूनिटी" को रवाना किया गया। रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ रैली कंट्रोल रूम से प्रारभ होकर फवारा चौक, कमल चौक, हेमू कॉलोनी चौराहा, क्रमांक 2, टीवीएस शोरूम, मेसी शोरुम चौराहा से वापस कंट्रोल रूम पर सम्पन्न हुई। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम मेँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान , डीएसपी महिला सुरक्षा निकिता सिंह, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदोरिया, थाना प्रभारी, विभिन्न संस्थाओं से छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, युवा, पुलिसकर्मी, नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित एवं संबंधित रहे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });