KHABAR: ज्ञानोदय इंटरनेशनल में विश्व पृथ्वी दिवस सम्पन्न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 22, 2025, 2:36 pm Technology

नीमच – मंगलवार को ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई की पर्यावरण संरक्षण की मुहीम के अंतर्गत विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए गतिविधियां हुईं। इसमें बच्चों ने रंग-बिरंगी पेंटिंग और रचनात्मक चित्रकला से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने इससे संबंधित अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके स्कूल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे, कोलाज मेकिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं से बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। बच्चों को पृथ्वी दिवस मनाने के कारण को बताया। बच्चों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें अपने पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे स्कूल में पोस्टर और बैनर लगाए गए । छात्रों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में आत्मनिर्भर ग्रह पृथ्वी को संतुलित और संरक्षित करने की शपथ ली। मुख्य अतिथि दशरथ अखंड (वन विभाग) ने स्कूल ई- पत्रिका उडान का विमोचन किया गया अतिथि ने कहा कि प्रकृति को नष्ट न करें। उसके संरक्षण में योगदान दें। कहा कि प्रदूषण नहीं फैलाएं, बच्चों को इस संबंध में समझाएं और पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, प्रकृति सरक्षंण, पानी बचाएं, पर्यावरण सुरक्षित का संकल्प दिलाया ।विशेष अतिथि में डॉ किरण नाहटा ने कहा कि 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व पृथ्वी दिवस एक वैश्विक पहल है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करना है। डॉ. प्रीति तिवारी ने कहा कि यह दिन सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करता है, और लोगों को यह याद दिलाता है कि पानी बचाने, प्लास्टिक का कम उपयोग करने, पेड़ लगाने या कचरा पुनः उपयोग में लाने जैसे छोटे लेकिन निरंतर प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। संस्था प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने बताया कि 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है। पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। वृक्षारोपण से कई फायदे हैं। इससे हमें फल मिलते हैं, राहगीरों को छाया मिलती है और पक्षियों को आश्रय मिलता है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त है, इसलिए अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });