नीमच - शासकीय आई.टी.आई.डूंगलावदा नीमच में संचालित एनसीवीटी, एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर स्वयं या ऑनलाईन शॉप पर जाकर प्रवेश रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटिसुधार एवं च्वाईस 31 मई 2025 तक कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आई.टी.आई. में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है।