KHABAR: नीमच पुलिस की अपील, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 9, 2025, 4:06 pm Technology

नीमच - नीमच पुलिस की अपील नीमच पुलिस नीमच जिले के नागरिकों से अपील करती है कि एडवाईजरी में जारी में निम्न बिन्दुओं का पालन आवश्यक रूप से करें। राष्ट्रीय एकता, अस्वण्डता व आपसी सौहार्द को प्रभावित करने वाले संदेश सोशल मिडिया पर फैलाला प्रसारित करने पर संबंधित के विरुद्ध भारतीय व्याय संहिता एवं अन्य विधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। सभी सोशल मिडिया प्लेटफॉम्र्स (Facebook, Instagram, Whatsapp आदि) पर किसी भी प्रकार का तथ्यहीन भ्रामक या अफवाह फैलाने वाले, तनाव निर्मित करने वाले मैसेज प्रसारित नहीं करें। समस्त वाट्सएप ग्रुप के एडमिन को निर्देशित किया जाता है कि अपने ग्रुप पर उक्त प्रकार के मैसेज प्रसास्ति नहीं करें, ऐसे व्यक्तियों को तत्काल ग्रुप से बाहर करें एवं सूचना पुलिस को देखें। किसी भी अजनजान लिक. Apk पर क्लिक नहीं करें. अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करें, केवल अधिकारिक एप स्टोर से ही एप्लीकेशन डाउनलोड करें। > बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें। सभी होटल एवं लॉज संचालक को सहत रूप से निर्देशित किया जाता है कि वे अपने यहां रुकने वाले समस्त लोगों की सम्पूर्ण जानकारी निर्धारित प्रालम में संकलित करें और रुकने वाले समस्त लोगो के वैद्य दस्तावेजों को रोक करें। यदि कोर्ड सदिभ्य व्यक्ति होटल लॉज में ठहरने आता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमय। संबंधित पुलिस थाना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को अनिवार्य रूप से सुचित करें। समस्त मकान मालिकों को सख्त निर्देशित किया जाता है कि अपने यहां रुकने वाले किरायेदारों की निधर्धारित फॉर्मेंट में जानकारी तत्काल नजदिकि पुलिस थाने पर उपलब्ध करवाये। बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी व्यक्ति को मकान पलैट दुकान किराये पर नहीं दे। > समस्त कियोस्क संचालको को निर्देशित किया जाता है कि आपके यहाँ ऑनलाईन भुगतान रूपये हस्तांतरण हेतु आने वाले समस्त व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित फार्मेंट में एक रजिस्टर में संचारित करें। यदि काई संदिग्ध व्यक्ति रुपये हस्तांतरण हेतु आता है तो उसकी सूचना तत्काल नजदिकि पुलिस स्टेशन, पुलिस कन्ट्रोल रूम लीमव या डायल 100 के माध्यम से पुलिस को देवें। समस्त प्रकार के प्रतिष्ठान संचालकों व्यापारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों की जानकारी समस्त चैव दस्तावेजों के साथ तत्काल नजदिकि पुलिस स्टेशन पुलिस को देवें। समस्त पेट्रोल पंप संचालक किसी भी माहक को वाहन के अतिरिक्त स्युते में पेट्रोल. डीजल विकय जाहीं करें। किसी श्री प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर हेल्पलाईन नंबर 7049101042, 07423228000 पर या नजदिकि पुलिस थाने पर देवें। " नीमच पुलिस द्वारा जनहित में जारी "

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });