KHABAR: कपिलधारा कूप निर्माण से अब दो से तीन फसलों की पैदावार करने लगा है किसान देवीलाल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 9, 2025, 1:09 pm Technology

नीमच - म.न.रे.गा.योजना के तहत ग्राम केलुखेड़ा के किसान देवीलाल के खेत पर 2 लाख 61 हजार 102 रूपये की लागत से कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से उसे सिंचाई की सुविधा मिलने लगी है, इससे वह दो से तीन फसलों की पैदावार कर, खेती को लाभ का धंधा बनाने में सफल रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है। जनपद पंचायत जावद के गांव केलुखेड़ा निवासी किसान देवीलाल-जगन्‍नाथ के खेत पर पूर्व में कोई भी सिंचाई का साधन नहीं होने से फसल की पैदावार अच्‍छी नहीं हो पाती थी, म.न.रे.गा.योजना के तहत कपिलधारा कूप निर्माण के लिए वर्ष 2020 में किसान देवीलाल को 2 लाख 61 हजार 102 रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई। जिससे किसान ने अपने खेत पर दिसम्‍बर 2020 में कूप निर्माण का कार्य प्रारंभ कर, अगस्‍त 2021 में कूप निर्माण का कार्य पूरा किया। इससे किसान को सिंचाई की सुविधा तो, मिली ही साथ ही कूप निर्माण के कार्य में 600 मानव दिवस का रोजगार भी मिला। अब देवीलाल अपने खेतों में दो से तीन फसलें ले रहा है, इससे उसकी आमदनी बढ़ी है और आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });