भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL टाल दिया है। हालांकि BCCI ने नई तारीखें नहीं बताई हैं। अभी इसके 12 लीग मैच होने बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था।
पंजाब-दिल्ली मैच भी रद्द करना पड़ा था
पाकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8.30 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था।
पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया और दर्शकों को घर भेजा गया। युद्ध की स्थिति को देखते हुए शहर में ब्लैकआउट किया गया और मैच रद्द कर दिया। यह लीग स्टेज का 58वां मैच था।
गुजरात टॉप पर, 3 टीमें बाहर
IPL बीच में रोके जाने तक लीग स्टेज के 57 मैच खत्म हो चुके थे। 58वां मैच बीच में रोका गया। 57 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स रहे। बेहतर रन रेट के कारण GT टॉप पर रही। पंजाब तीसरे, मुंबई चौथे और दिल्ली पांचवें नंबर पर थी। वहीं चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गईं।
गुजरात-बेंगलुरु के 3-3 मैच बाकी
टूर्नामेंट रोके जाने तक 4 टीमों के 2-2 मैच बाकी थे। वहीं गुजरात और बेंगलुरु समेत 6 टीमों ने 3-3 मैच नहीं खेले थे। शुक्रवार को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच लखनऊ में मैच खेला जाना था, लेकिन इससे पहले ही टूर्नामेंट को रोक दिया गया।
----------------------------------------------
ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान बजा
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में मैच से पहले राष्ट्रगान बजा। IPL में मैच से पहले आमतौर पर नेशनल एंथम नहीं बजाया जाता, लेकिन आर्मी के सम्मान में बुधवार को ऐसा किया गया। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ था, तब खिलाड़ियों ने मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया था।