नीमच - नायब तहसीलदार कुकडेश्वर नवीन छत्रोले ने बताया, कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा 20 अप्रेल 2025, को रामपुरा में नायब तहसीलदार कुकडेश्वर के नवीन भवन टप्पा कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है। कुकडेश्वर नायब तहसीलदार कार्यालय/न्यायालय एवं कार्यालयीन कार्य 23 अप्रेल 2025 से नियमित रूप से टप्पा कार्यालय कुकडेश्वर के शासकीय चिकित्सालय के पास स्थित नवीन भवन में संचालित होंगे।