KHABAR: अवैध मदिरा विनिर्माण,संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 22, 2025, 5:52 pm Technology

नीमच - कलेक्टर महोदय नीमच हिमांशु चंद्रा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह एवं एडीईओ बी एल सिंगडा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नीमच पूर्व संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में जिला आबकारी दल ने पुलिस थाना नीमच सिटी के स्टाफ के साथ अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण–परिवहन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही में आज दिनांक 22.04.2025 को ग्राम चड़ोली की बांछड़ा बस्ती के आसपास तालाब नालों पहाड़ी सुनसान जंगलों आदि में संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर लगभग 45 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी देशी मदिरा एवं 1800 किलो महुआ लाहन ज़ब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) के तहत 03 प्रकरण दर्ज किये गये है। जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन की का बाजार मूल्य लगभग 1,90,000 रुपये है । आज की संयुक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक पंकज राठौड़, दीपक आंजना , पुलिस सहायक उपनिरीक्षक अनिल राजपुरोहित, पुलिस मुख्य आरक्षक भूपेंद्र भाहोरिया, पुलिस आरक्षक दशरथ, भगतराम, महेंद्र आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा,महेश गेहलोद, विलास दगिया, बलवंत भाटी आदि का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही जिले में निरंतर जारी रहेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });