नीमच - मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देषन में जिला पुलिस बल नीमच द्वारा जिलें के समस्त पुलिस थानों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन करने संबंधी निर्देष दिये गये है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देषों के पालन में जिलें के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहकर शहर में होने वाले अपराधों को रोकने, बेहतर पुलिसिंग, महिला संबन्धित अपराधों को रोकने, सायबर फ्रॉड से बचनें, संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देने, यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता, शहर एवं कस्बों में हर गली मोहल्ले में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के संबंध में जानकारी दी जाकर आमजन से भी उक्त संबंध में सुझाव चाहे गयें। उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित थाना क्षेत्रों के जन प्रतिनिधिगण, मंडी व्यवसायी, किसानोें एवं आमजन से थाना क्षेत्र के सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं आदि हेतु सुझाव लिए गए।
सायबर फ्रॉड से बचने हेतु आमजन को सोशल मिडिया अपराध, डिजिटल अरेस्ट, वर्क फ्रॉम होम, ओटीपी फ्रॉड, फेक लोन एप/वेबसाईट, टेलीग्राम इन्वेस्टमेन्ट फ्रॉड, विडियो कॉल फ्रॉड, टु स्टेप वेरिफिकेशन, अनजान फ्रेन्ड़ रिक्वेस्ट, अनजान विडियो कॉल फ्राड, डेटिंग फ्राड, परिचित फेक कॉल, फर्जी टेªडिंग/स्टाक मार्केट निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, वाटसएप एपीके फाईल के माध्यम से हेक, सीम स्वैप धोखाधड़ी आदि की जानकारी एवं बचाव संबंधी जानकारी दी गई।
पुलिस थानों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र से आमजन मौजूद रहें।