रतलाम -
रतलाम में एक स्विफ्ट कार में 2 लोगों के पास से 20 लाख की 200 ग्राम एमडी ड्रग्स पकड़ी है। पूछताछ में बताया कि वो सप्लायर सुनील सूर्या के पास इसे लेकर रहे थे। सुनील पर पूर्व में भी एमडी के मामले में केस दर्ज है। पुलिस अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर लगातार अभियान चला रही है। एसपी अमित कुमार ने एमडी पैडलरों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रतलाम पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना जावरा शहर थाना पुलिस मंगलवार को पटेल होटल के सामने महू नीमच रोड फोरलेन जावरा से आरोपी कमलेश जैन (51) पिता पूनमचंद्र जैन निवासी शास्त्री नगर एवं साबीर खान (27) पिता मेहमूद खान पठान निवासी डॉट की पुल को पकड़ा।
यह स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 43 जेडए 7047 में सवार थे। तलाशी लेने पर इनके पास से 200 ग्राम एमडी जब्त की। एमडी की कीमत 20 लाख रुपए हैं। पूछताछ में इन दोनों ने रतलाम के शास्त्री नगर निवासी सुनील सूर्या के लिए लाना बताया।
सुनील सूर्या पूर्व में जा चुका है जेल
सुनील सूर्या हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। 40 से अधिक आपराधिक केस दर्ज है। पूर्व में जिलाबदर भी हो चुका है। 2024 में भी सुनील सूर्या और उसके साथियों को पुलिस ने एमडी खरीदने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाद में कोर्ट से जमानत पर बाहर आ गया था।
एसपी ने बताया सुनील सूर्या पर पूर्व में एमडी समेत कई मामलों में केस दर्ज है। फिलहाल यह फरार है। इसकी तलाश की जा रही है। एसपी के अनुसार सुनील सूर्या द्वारा शहर में लोगों को एमडी की लत लगाई जा रही है। कुछ प्रतिष्ठित लोग भी इसका सेवन कर अपना जीवन खराब कर चुके है। आरोपियों का कोर्ट में पेश कर पीआर लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में सीएसपी दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन, एएसआई सगीर खान की टीम की भूमिका रही।