KHABAR : कुकड़ेश्वर में जल गंगा संवर्धन अभियान, पढ़े खबर

MP44 NEWS May 8, 2025, 2:22 pm Technology

नीमच | कुकड़ेश्वर में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान द्वारा नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर की प्राचीन हऊ बऊ (सास-बहू) बावड़ी के स्वच्छता अभियान में सहभागिता की । इस अवसर पर जन अभियान परिषद विकासखण्‍ड मनासा द्वारा प्रेरणादायक पहल करते जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि व नागरिक सम्मिलित हुए । श्रमदान में म म. प्र.जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नगर जी,(राज्यमंत्री) विधायक मनासा अनिरूद्ध माधव मारू, उर्मिला महेन्‍द्र पटवा अध्‍यक्ष नगर परिषद कुकडेश्‍वर, विजय शर्मा, मदन रावत मण्डल अध्यक्ष भाजपा, नरेंद्र मालवीय मनासा विधानसभा प्रभारी, जन प्रतिनिधियों, जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर, विकासखण्‍ड समन्‍वयक महेन्‍द्रपाल सिंह भाटी ने स्‍वच्‍छता श्रमदान कर बावडी के प्राचीन वैभव को लौटाने में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। स्‍वच्‍छता श्रमदान में संरक्षक महेन्‍द्र पटवा, युगल व्‍यास, उज्‍जवल पटवा, लोकेश तुगनावत, जगदीश जगोलिया, लोकेश मोदी, संजय मारू सहित नवांकुर, प्रस्‍फुटन समितियों, मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी एवं परामर्शदाता, स्वैच्छिक संगठन के पदाधिकारी, नवांकुर संस्था द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, की अध्यक्ष जाईन खान भसीन, सचिव संजना ओझा, समाजसेवी एवं अन्‍य गणमान्‍य नागरिकों ने सहभागिता की

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });