नीमच - जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 14 मई 2025 को दोपहर 12.30 बजे जनपद अध्यक्ष शारदा मदनलाल धनगर की अध्यक्षता में जनपद सभा भवन (बी.आर.सी.) नीमच पर किया गया है। बैठक में ग्वालतालाब मिट्टी निलामी सहित अन्य विषय पर चर्चा कर निर्णय लिए जावेंगे।