KHABAR: ग्‍वाल तालाब की मिट्टी की नीलामी 15 मई को, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 8, 2025, 4:10 pm Technology

नीमच - कार्यालय जनपंद पंचायत नीमच के सीईओं ने बताया कि, जनपद क्षेत्र के ग्वालतालाब के तालाब की मिट्टी नीलामी 15 मई2025 को दोपहर2 बजे से मिट्टी निलामी की कार्यवाही जनपद सभाकक्ष नीमच पर की जावेगी। इच्‍छुक बोलीदार राशि 5000 रूपए जमा कराकर नियमानुसार बोली में भाग ले सकते है। सबसे उंची बोली लगाने वाले के नाम निलामी समाप्‍त की जावेगी।नीलामी समाप्‍ति के तत्‍काल पश्‍चात निलामी की सम्‍पूर्ण राशि एकमुश्‍त जमा कराना होगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });