नीमच - ए.डी.एम. लक्ष्मी गामड़ द्वारा पुलिस थाना जावद के अपराध क्रमांक 85/2025 म.प्र.गौवंश वध प्रतिशेध वध अधिनियम 2004 एवं धारा म.प्र.कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम म.प्र. पशु क्रुरता अधिनियम में जप्तशुदा अशोक लिलेण्ड ट्रक वाहन क्र.पी.बी.13बी.टी.8621 एवं कुल 16 नग गौवंश शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।