नीमच - जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मन्दसौर के अंतर्गत आने वाले नीमच जिले के लिए थल सेना, वायु सेना और नौसेना से सेवानिवृत जूनियर कमीशंड अधिकारियों को सूचित किया गया है कि एक जून 2025 से नीमच जिले के अस्थाई कल्याण संयोजक (Welfare Organizer ASF) का पद रिक्त होने जा रहा है, जिसके लिए नियुक्ति एक वर्ष के लिए किया जाना है। इस पद के लिए आवेदन के प्रारूप, कार्य/ उत्तरदायित्व, अर्हता और सेवा शर्ते की जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मन्दसौर में संपर्क किया जा सकता है।
इच्छुक आवेदक पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन फार्म आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 15 मई 2025 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, HDX-33, किटीयानी, मन्दसौर 458001 में पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रुप से पहुंचाना सुनिशित करे ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।