KHABAR : मनासा पुलिस को मिली सफलता, एक पीअप वाहन से 20 क्विंटल मछली की बरामद, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 29, 2024, 5:18 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल द्वारा चोरी के प्रकरणो में बरामदगी व पतारसी हैतु अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा 20 क्विंटल चोरी की अवैध मछली परिवहन कर ले जाते जप्त की गयी है। घटनाकम दिनांक 29.07.2024 को सउनि० डीएस तिवारी थाना मनासा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक पीकअप आरजे 09 जीडी 5759 का ड्रायवर अपनी गाडी में अवैध रूप से पकडी गयी मछलीयों को लेकर कहीं बाहर बेचने जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए भाटखेडी पडदा के मध्य एक पीकअप वाहन रास्ते में क्षतिग्रस्त हालत में मिला जिसकी तलाशी लेते उसमें खुली बाडी में मछलीया भरी होना पायी जो विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त कर वाहन में रखी करीबन 20 क्विंटल मछली किमती 3 लाख रूपये को विधिवत जप्त कर वाहन कं आरजे 09 जीडी 5759 के चालक अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द प्रकरण पंजिबध्द किया गया है। जप्त सामग्री बालेरो पीकअप वाहन कं आरजे 09 जीडी 5759 किमती 400000 रू 20 क्विंटल करीबन अवैध चोरी की मछली किमती 300000 रू सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि० डीएस तिवारी, आर अनिल असवार, आर अनिल धाकड, आर दिपक सेन का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });