KHABAR : ग्राम लसुड़िया आँत्री में पुलिस ने दी दबिश, 120 लीटर लहान किया मौके पर नष्ट व 60 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, थाना कुकड़ेश्वर पर किया अपराध दर्ज, कुकडेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 29, 2024, 5:42 pm Technology

पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल सर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया सर एवं एसडीओपी मनासा विमलेश उइके सर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तथा अवैध गतिविधीयों एवं अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा ग्राम लसुड़ियाआँत्री में दबिश देकर 120 लीटर लहान मौके पर नष्ट की तथा एक आरोपी को 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब किमती 6000 रुपये के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द धारा 34 (2), 34(1), 34 (1) (एफ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल सर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया सर एवं एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके सर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तथा अवैध गतिविधीयों एवं अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा ग्राम लसुड़ियाआँत्री में दबीश दी गई। जहाँ एक आरोपी नरेन्द्र पिता हीरालाल उम्र 24 साल नि लसुडियाआँत्री के कब्जे से मिली 120 लीटर लहान किमती 12000 हजार रुपये की मिली जिसे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दृष्टि से समक्ष पंचान मौके पर नष्ट किया तथा 60 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब किमती 6000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी नरेन्द्र पिता हीरालाल उम्र 24 साल नि लसुडियाआँत्री का कृत्य धारा 34(2), 34(1), 34(1) (एफ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरी राधेश्याम दांगी सहित सउनि दिलीप कुमार, प्रआर 142 विरेन्द्रसिंह राठौर व आर 638 ईश्वरलाल चौहान थाना कुकड़ेश्वर र की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });