BIG_NEWS : थाना रामपुरा पुलिस को मिली सफतला, अशोक लिलेण्ड कम्पनी के लोडिंग वाहन में छुपा कर ले जा रहे 04 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को किया जप्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 13, 2024, 4:18 pm Technology

नीमच - मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु थलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा विकास पटेल एंव उनकी टीम द्वारा एक अशोक लिलेण्ड कम्पनी के लोडिंग वाहन बिना नम्बर के अन्दर त्रिपाल से छुपाकर ले जाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ डोळाचुरा कुल 04 क्विंटल 80 किलोग्राम जप्त किया। कार्यवाही विवरणः-दिनांक 13.08.2024 को पुलिस थाना रामपुरा पर जरिये मुखबीर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर पुलिस थाना रामपुरा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए लालातलाई के पास आमरोड पर नाकाबंदी करते जन्नौद तरफ से एक अशोक लिलेण्ड कम्पनी का लोडिंग वाहन आया उक्त वाहन चालक ने पुलिस वाहन को देख कर अपने लोडिंग वाहन को लालातलाई मेला ग्राउण्ड तरफ भगा ले गया जिसका पिछा करते वाहन चालक आगे रास्ता नहीं मिलने से वाहन को तालाब के पास खड़ा कर झाड़ियों एवं खेतों में खड़ी फसलो का फायदा उठाकर भाग गया। बाद संदिग्ध वाहन की तलाशी लेते वाहन में बिपाल के अंदर काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 04 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला जिसे विधिवत जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध थाना रामपुरा पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक विकास पटेल एवं उनकी टीम सउनि नसीम अहमद, प्रआर, 390 नरेन्द्र नागदा, प्रआर. 396 प्रदीप तिवारी, आर. 597 विजय बारीवाल, आर. 129 रघुवीर सिंह, आर. 286 जितेन्द्र प्रजापत, आर. 64 घनश्याम माली, आर. 524 मुकेश चौहान, आर. चालक 93 सोनु कलोसिया का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });