BIG_NEWS : मनासा पुलिस ने किया नकबजनी व जहरीली अवैध शराब के प्रकरण बड़ा खुलासा, 8000 रु का इनामी आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 20, 2024, 6:37 pm Technology

नीमच - मनासा तहसील में दिनांक 12.10.2001 को आजाद खान द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्ययाशी करते हुए आरोपी तुफान पिता कंवरलाल व विजय पिता बसंतीलाल के करते से 60 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी थी तथा सोको से आरोपी सुमित पिता सुरज फरार हो गया था जिसकी गिर हेतु 3000 रू की ईनामी उदघोषणा भी करवाई गमी थी जिसे मुखबिर सूचना पर आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया गया है। 02. दिनांक 26.05.2022 को फरियादी रोहित पिता रामलाल दुर्गज नि० कांचन कालोनी मनासा ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्री में घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर तांबे कर घड़ा व नगदी 60000 रू चुराकर ले गये रिपोर्ट पर से अपराम पंत्रिकद किया जायन पूर्व में आरोपी तुकान, अश्विन व नितेश को पुर्व में गिरफतार किया गया था व आरोपी सुमित पिता सुरज नि० हाडी पिपल्या व उसके अन्य तीन साथी फरार चल रहे थे जिनकी गिर हेतु ईनामी राही 5000 से की उदघोषणा भी कराई गयी थी आरोपी सुमित को गिरफतार किया गया है तथा चोरी गये सधुका में से तुबि का सदा जप्त किया गया है। में घुसकर 03. दिनांक 05.01.2024 को पारिमादी शंकरलाल पिता स्तनालाल दायना बंजारा निछ चुकनीतांडा ने रिपोर्ट किया कि रात्री में अदा व्यक्तियों द्वारा भर में घुसकर पुरानी सोने चांदी की रकम व नगदी 75000 रू पुरावार ले गये रिपोर्ट पर थाना मनात्सा पर अपराध पंजिकाद किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें को आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुनुका में से 10000 रू नगदी बरामद किया गया है। 04. दिनांक 13.02.2004 को फरियादी पणु पिता अमरसिंह कंजारा नि० कुष्ठयोडा ने रिपोर्ट किया कि रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर घर में घ में रखे सोने चांदी की रकम चांदी का कंदोरा सोने का ऑगन्या व सोने का मंगलसुत्र व नगदी 40000 स चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पजिकद किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफतार कर चोरी गये मुनुका में से चांदी का कंडीरा संगलसुत्र व नगदी 20000 के नगदी बरामद किया गया है। 05 . दिनांक 09:03.2004 को फरियादी जगदीश पिता बन्ना खारोल निः सांडीया ने रिपोर्ट किया कि रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसवन घर में रखें 80000 रू नगदी चूरा कर ले गये रिपोर्ट पर बाना सनाला पर नपराध पंजिबाद किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को निरपतार कर बोरी गये मुनुका में से 40000 स नगदी बरामद किया गया है। 6. फरियादी दिनेश पिता किशनलाल कीर निध नगवतपुत्रा ने रिपोर्ट किया कि 27.05.2024 को रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर घर में स्यो सोने चांदी की रकमें व 60000 रू नगदी पूरा कर ले गये रिपोर्ट पर ध्याना मनाला पर अपराध पंजिकद किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर थोपी गये मुधुकर में से दो चांदी के कंदोरा दो विधीयां एक शादी का आंकडीया, व दो पाजेब व 30000 रू नगदी बरामद किया गया है। 07. दिनांक 21.07.2024 को फरियादी रामनिवास पिए सीताराम मेघवाल नि० झंवर पेट्रोल पंप को पिछे मनासा से रात्री में अज्ञात व्यक्तियों फरियादी को भय दिखाकर चांदी की पाजेब निकाल ली तथा घर में रखे मगदी 80000 रू चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध पांत्रिकद किया जाकर विवचना जारी थी। जिसमें दो नारोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुनुका में से दो जोड पाजेब . 40000 रू नगदी बरामद किया गया है। 08. दिनांक 03.08.2004 को फरियादी रामचंद्र पिता लक्ष्मीनारायण राठोर नि० तलाव थाना कुकडेश्वर ने रिपोर्ट किया कि मेरे जाईल मील महामा कालोनी से व्यक्तियों द्वारा आईल नील से पात्र कंस मुंगफली का तेल व एक अल्टो कार व 250 रू चुरा कार ते गये रिपोर्ट पर थाना ममासा पर अपराध पंजिकद किया जाकर विवेचना जारी थी। जिसमें दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मुचुका में से दो तेल की कंन व अल्टो वाहन बरामद किया गया है। जप्ती सामग्री (1) एक तांबे का घड़ा किमती 1000 (2) 4 जोड चादी की पार्जन, 03 कदीरा, 01 मगलसूत्र 02 जोड विछीपा, 01 आंकडीया, किमती 190000 (3) दो तेल की केन किमती 4000 रूपये (4) एक आल्टो कार गिरफ्तार आरोपी किमती 200000 रूपये (5) नगदी 140000 समये कुल मधुका किमती 535000 रू जप्त किया गया है। 01 सुमित पिता सुरज उम्र 24 साल निध हाडी पिपल्या बांछया डेरा 02. नवीन पिता एण्ठा तर्क पप्पू उम्र 21 साल नि० हाडी पिपल्या बांछडा देश न० 01 फरार आरोपी 01 अश्विन पिता दिलीप, 02 आर्यन पिता सुरेश, 63 शिवम पिता रवी निवासीगण हाडी पिधल्या बांछडा डेरा इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनाला व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। सराहनीय कार्य

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });