BIG_NEWS : इंगोरिया में युवक की गला रेत कर हत्या, ब्रिज पर फेंकी लाश, तेरहवीं में शामिल होने का कहकर निकला था, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 26, 2024, 1:44 pm Technology

उज्जैन- उज्जैन के पास इंगोरिया-नागदा रोड पर युवक का लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की गला रेंतकर हत्या की गई थी। अल सुबह लोग जब सड़क से गुजरे तो उन्होंने शव देखकर पुलिस को सुचना दी। इंगोरिया थाना पुलिस सहित एफएसएल पार्टी मौके पर पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है। इंगोरिया पुलिस ने बताया कि इंगोरिया-नागदा रोड पर एक युवक की गर्दन कटी लाश पड़ी होने की सुचना सुबह मिली है। युवक की गर्दन रेंत कर हत्या की गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया। मौके पर एफएसएल पार्टी भी आ गई। पुलिस को पता लगा कि मृतक इंगोरिया के समीप सुनेरा निवासी गट्टू सिंह पिता इंदरसिंह राजपूत उम्र 45 साल है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कल खरसौदकलां के समीप गार्डन में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सुबह उसकी लाश नागदा रोड पर ब्रिज के पास पड़ी मिली। पुलिस के अनुसार गट्टू सिंह की हत्या किसी और स्थान पर करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });