BIG_NEWS : 7 वीं के स्टूडेंट ने मां और बहन पर कराई FIR, आखिर क्या हुआ ऐसा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 26, 2024, 4:19 pm Technology

इंदौर - 13 साल के बच्चे ने मां और बहन पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि मां ने मोबाइल उठाते ही पीट दिया। वहां मौजूद बहन ने भी मारपीट की। घटना तक हुई जब वह स्कूल जाने से पहले मैसेज चेक कर रहा था। मामला सिमरोल क्षेत्र के कनाड़-दतौदा में शनिवार की है। रविवार देर रात छात्र की शिकायत पर मां और बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। बच्चे ने बताया कि मैं 7वीं का स्टूडेंट हूं। मैं अपनी छोटी बहन के साथ दादा के पास कनाड़ में रहता हूं। मां लालघाटी-दतौदा में बड़ी बहन के साथ रहती है। शनिवार से छुट़्टियां लगने के कारण हम दोनों भाई-बहन मां के पास दतौदा आए हुए थे। मां के मोबाइल पर आते थे स्कूल के मैसेज छात्र ने बताया कि स्कूल में मां का मोबाइल नंबर दिया हैं। स्कूल के सभी मैसेज मां के पास ही आते हैं। इस वजह से स्कूल एक्टिविटी की जानकारी मुझे नहीं मिल पाती है। सोमवार को स्कूल जाने के लिए मैसेज देखना था तो मां का मोबाइल लिया था। इसी बात पर मां कहने लगी कि मेरे मोबाइल को किससे पूछकर हाथ लगाया। यह कहते हुए उसने मारपीट कर दी। पास में पड़ा दरांता उठाकर मारने लगी। इससे चोट आ गई। छोटी बहन बचाने आई तो उसे भी पीटा जब छोटी बहन मुझे बचाने आई तो मां ने उसे भी पीटा। उन्होंने धमकी दी कि दोबारा यहां घर आए तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद हम दोनों वहां से निकल गए। कनाड़ पहुंचकर दादा को पूरी घटना बताई। इधर, स्कूल में टीचर ने मोबाइल पकड़ा तो भागा छात्र इधर, गौतमपुरा में 12वीं के लापता स्टूडेंट को पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा। दरअसल वह घर से स्कूल में मोबाइल लेकर आ गया था। चेकिंग के दौरान टीचर और दूसरे छात्रों को मोबाइल का पता चला तो वह घबरा गया और वहां से भाग गया। दो दिन तक वह इंदौर में घूमता रहा। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि छात्र को उसे डर था कि अब शिक्षक और सहपाठी उसके माता-पिता को मोबाइल लाने की बात बता देंगे। इसके चलते वह घर नहीं गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });