BIG_NEWS : गोविंद और कन्हैयालाल की योजना को खाकी ने किया नाकाम, मुखबीर की सूचना पर की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

MP44NEWS September 23, 2024, 3:59 pm Technology

नीमच - पुलिस अधीक्षक अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व मे दो आरोपीयो के कब्जे से 20 लीटर जहरीली शराब जप्त कर गिरफतार किया गया। पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा चलाये गये अवैध शराब के धरपकड अभियान के तहत आज दिनांक 22.09.24 को मुखबिर सुचना मिली कि गाव नेवड शासकिय नर्सरी के सामने से दो व्यक्ती अवैध हाथ भटटी कि कच्ची जहरीली शराब बेच रहे है सुचना पर थाने से प्रआर रुपेन्द्रसिह मय टीम को रवाना किया गया जो मुखबीर बताये स्थान पर दो व्यक्ती अपने पास दो प्लास्टीक कि केन लिये खडे दिखे, जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पुछते अपना नाम गोविंद पिता नंदलाल बावरी उम्र 45 साल नि. धामनिया कन्हैयालाल पिता गोपाल जाति मीणा उम्रः-23 साल नि. देवनारायण मंदिर के सामने बजरंगढ हामु, केसुंदा खेडा चौकी केसुंदा थाना छोटी सादडी का बताया जिनके कब्जे वाली प्लास्टिक की कैनो के बारे मे पुछते उक्त दोनो कैनो 10-10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब की होना बताया उक्त प्लास्टिक की कैनो को पृथक-पृथक ढक्कन खोलकर पंचानों व स्वयं सुंघते उक्त प्लास्टिक की कैनो में भरे पदार्थ से हाथभट्टी की बनी कच्ची शराब की तीक्ष्ण गंध आ रही थी तथा उक्त कैनों मैं भरी तीक्ष्ण गंधवाली शराब को सुंघने से चक्कर आना व आंखो में जलन होना बताया । तीक्ष्ण गंघ के संबंध में तथा उक्त शराब का रंग सामान्य शराब से अलग हल्का नीला होने से उक्त संदेहीयों से पुछते उक्त केनो में 10-10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब होना बताया तथा शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिये उक्त शराब में रासायनिक केमिकल नीलाथोता मिलाना बताया तथा अपने साथीयों के साथ बेचने के लिये आना बताया। उक्त आरोपी द्वारा अवैध रासायनिक केमिकल युक्त जहरीली शराब हाथ भट्टी की कच्ची शराब का परिवहन करते पाया जाने पर आरोपीगण गोविंद पिता नंदलाल बावरी उम्र 45 साल नि. धामनिया व कन्हैयाला पिता गोपाल मीणा उम्रः-23 साल नि. देवनारायण मंदिर के सामने बजरंगढ हामु, केसुंदा खेडा चौकी केसुंदा थाना छोटी सादडी का कृत्य धारा 49-ए आबकारी अधिनियम का पाया जाने से उक्त शराब को विधिवत जप्ती पचंनामा तैयार कर जप्त किया तथा आरोपीयो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। सराहनिय कार्य - थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक विकास पटेल व टीम थाना नीमचसिटी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });