BIG_NEWS : गवाही देने पर एपीसी को पीटा, जनशिक्षक व शिक्षक ने कमरे में बंद कर की मारपीट, केस दर्ज, पढ़े खबर

MP44NEWS September 26, 2024, 12:02 pm Technology

रतलाम - में एक जनशिक्षक व शिक्षक ने मिलकर गवाही देने के विरोध में जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी के साथ कमरे में बंद कर मारपीट कर दी। एपीसी ने जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) के साथ जाकर घटना कलेक्टर राजेश बाथम को बताई। एपीसी की शिकायत पर पुलिस ने जनशिक्षक व शिक्षक पर केस दर्ज कर लिया है। जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी) राजेश कुमार झाला ने जनशिक्षक पलसोड़ी रमेश बोरिया एवं मोरवनी के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक दिलीप राठौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम को वह जनपद शिक्षा केंद्र के एमआईएस एवं ऑपरेटर रुम में काम कर रहे थे। तभी जनशिक्षक रमेश बोरिया ने पास के बीआरसी के कमरे में बुलाया। यहां पहले से शिक्षक दिलीप राठौर बैठा था। कमरे में अंदर जाने के बाद ही दोनों ने कमरा बंद कर गाली गलौज कर झूमाझटकी व मारपीट की। जेब फाड़ दी। चश्मा भी तोड़ दिया। मुझे कहा कि मेरे खिलाफ गवाही क्यों दी है। भविष्य में नेता नगरी करोगे तो जान से मार देंगे। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने धारा 127(2). 296, 115, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });