BIG_NEWS : पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, गौ-वंश कराए मुक्त, लोडींग टेम्पो किया जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS October 3, 2024, 5:02 pm Technology

नीमच - पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अवैद्य गोवंश की तस्करी व वध हैतु होने वाले परिवहन को रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व उनकी पुलिस टीम द्वारा टाटा लोडींग टेम्पो में गोवंध वध हैतु ले जाते हुए दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार साथ ही एक लोडींग टेम्पो जप्त किया गया । थाना मनासा पुलिस द्वारा टाटा लोडींग टेम्पो बिना नम्बर में आरोपीगण बहादुरसिंह पिता बाबु मेडा भील नि० असालीया थाना पेटलावद जिला झाबुआ व सोवन पिता बाबु मेडा भील नि० असालीया थाना पेटलावद के कब्जे से दो गोवंश वध हेतु ले जाते जप्त किये जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया तथा आरोपीगणो का कृत्य धारा 4,6,9 म०प्र० गोवंश वध प्रतिषेध अधिनीयम व धारा 8/11 म०प्र० कृषक पशु परिरक्षण अधि के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजिबध्द किया जाकर दो केडे बेल को मुक्त कराकर गोशाला में छोडा गया तथा टाटा लोडींग टेम्पो को जप्त किया गया है। जप्त सामग्री दो गोवंश केडे बेल किमती 3000 रू टाटा लोडिंग टेम्पो बिना नम्बर किमती 100000 रू गिर आरोपी 01 बहादुरसिंह पिता बाबु मेडा भील नि० असालीया थाना पेटलावद 02 सोवन पिता बाबु मेडा भील नि० असालीया थाना पेटलावद जिला झाबुआ पुलिस टीम - इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा, व उनकी टीम उनि० जितेन्द सिंह सोलंकी, आर जितेन्द्र सिंह, आर सुनिल माली, आर रमेश मालवीय, आर कुशलपाल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });