BIG_NEWS : मनासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक चोर को धरदबोचा, चोरी की गई सामग्री जंगल से की गई बरामद, एक आरोपी फरार, पढ़े खबर

MP44NEWS October 18, 2024, 8:01 pm Technology

मनासा - पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधों में पतारसी कर आरोपीयो की गिरफ्तार करने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारीयों व अनुविभागीय अधिकारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस. सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम ने 02 विद्युत मोटर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 10.10.2024 व 11.010.2024 को दरम्यानी रात्री ग्राम पडदा से हेमराज पिात छगनलाल खाती नि० पडदा के कुए से कोई अज्ञात व्यक्ति दो पानी की विद्युत मोटर चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना मनासा के अपराध कं / 2024 धारा 303 (5) बीएनएस, का कायम कर विवेचना में लिया गया दोराने विवेचना तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी पंकज पिता कन्हैयालाल खाती उम्र 32 साल नि० ग्राम पडदा व उसके साथी रोहित उर्फ राहुल पिता भरत रावत मीणा नि० ग्राम पडदा द्वारा मोटर चोरी कर मनासा कंजार्डा रोड किनारे जंगल में छिपाकर रखी थी जिसे आरोपी की निशादेही से बरामद किया जाकर आरोपी हेमराज को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी रोहित उर्फ राहुल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी 01 पंकज पिता कन्हैयालाल खाती उम्र 32 साल नि० ग्राम पडदा फरार आरोपी- 02 रोहित उर्फ राहुल पिता भरत रावत मीणा नि० ग्राम पडदा जप्ती- 02 विद्युत मोटर किमती 30000 रू सराहनीय कार्य- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० जितेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रआर गुडडुलाल गुर्जर, आर रमेश मालवीय, आर जितेन्द्र सिंह, आर सुनिल माली, की सराहनीय भुमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });